प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बिहार, शुरू हुई जनसभा

लालटेन का जमाना गईल- प्रधानमंत्री मोदी

बिहार सासाराम मैं चुनावी रैली को पीएम मोदी ने किया सम्बोधित….

लालटेन का जमाना गईल. आज बिहार में सड़कें, बिजली और सबकुछ है. बिहार के लोग बिना डरे बिहार में रह सकते हैं. बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे. बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलते का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप्प पड़ जाना.

राम विलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को किया याद

हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है. मेरे करीबी मित्र और गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले राम विलास पासवान को मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं. बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर काम किया. वो भी अब हमारे बीच नहीं हैं. मैं उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: मोदी

नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उन्होंने बिहार के विकास के लिए काम किया है. अगर उन्हें फिर से सीएम बनने का मौका मिला तो हर गांव में सिंचाई की सुविधाएं बेहतर करने का काम होगा.

पीएम मोदी से पहले सीएम नीतीश ने संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि बिहार देश में क्राइम रेट के मामले में 23वें नंबर पर है. ऐसा उनकी सरकार के प्रयासों के बाद हो पायेगा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे. कुछ देर में डेहरी ऑन सोन में जनसभा शुरू होगी. नीतीश कुमार उनके साथ…

Show More

Related Articles