जमीन के विवाद को लेकर हुआ बवाल, कई लोग हुए घायल

 

सुलतानपुर………  …

कादीपुर कोतवाली के राईबीगो (अटरा) गांव के रामहित निषाद पुत्र गोगई निषाद का अपने दंबग पडोसियो से जमीनी विवाद था.  दंबग पडोसी राम उजागिर (कच्ची शराब व्यवसायी),बाबूलाल, सूरजलाल, सरदार उर्फ विवेक पुत्रगण छंगू निषाद सुबह करीब 7:30 जमीनी विवाद को लेकर  भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए  लात-घूसो लाठी डंडो व कुल्हाड़ी से लोगो को  मारने लगे, जिसमें जगदीश पुत्र गोगई , शर्मिला पत्नी जगदीश, अमरावती पत्नी रामहित ,शोभावती पत्नी बलिराम, नीता पत्नी वासुदेव, पंकज पुत्र रामहित, धर्मराज सुपुत्र सुखलाल ,अरविंद पुत्र वासुदेव व गोगई पुत्र अलगू बुरी तरह चोट लगने से  घायल हो गये । गांव के लोगो द्वारा बीच बचाव किया गया तो दबंगो ने जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

राजीव की रिपोर्ट सुल्तानपुर( रिपोर्टर)

Related Articles