7 वर्ष पुराना राजा बाबू हत्याकांड में,5 को दोषी सजा की करा दी गई
धम्मौर…. थाना क्षेत्र धम्मौर के प्रधान प्रतिनिधि राजा बाबू हत्याकांड में शनिवार को पांच हत्या आरोपियों को दोषी ठहराया गया है। 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वर्ष 2015 में ब्लॉक दूबेपुर को जाते समय अंकरीपुर ग्राम के सामने चुनावी रंजिश के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभियोजन के मुताबिक 16 नवंबर सन 2015 को राजा बाबू अपने बेटे सुधांशु सिंह साथी जगदीश कश्यप के साथ दुबेपुर जा रहे थे. लोगों के मुताबिक अन्नू, कर्मवीर सिंह, विकी निवासी धम्मौर तथा तीरथ राज सिंह ग्राम राजापुर द्वारा फायर किया गया था. घटनास्थल से ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई थी. इस मुकदमे में सरकारी वकील ने 11 और बचाव पक्ष से 4 गवाह पेश कराया था। जिला जज जय प्रकाश पांडे साच्छओ के आधार पर आज सुनाया फैसला. 10 जनवरी को सजा पर आएगा फैसला.