थाने में दरोगा ने बीजेपी नेता की किया पिटाई

कानपुर…. कानपुर थाने में एक दरोगा ने बीजेपी नेता की  पिटाई कर दिया। नाराज दरोगा ने नेता को थप्पड़ से पिटाई कर दिया.बताया जा रहा है कि भाजपा नेता पुत्तू अवस्थी एक दुकानदार की पैरवी करने थाने गए हुए थे, जैसे ही घटना की जानकारी भाजपा नेता को मिली वैसे सारे लोग थाने को घेर लिया और जमकर हंगामा और नारेबाजी होने लगी।जैसे ही घटना का वीडियो वायरल हुआ वैसे ही DCP बर्रा थाने के दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच का आदेश भी दे दिया जा चुका है।

Related Articles

hdhub4u