- नगर कोतवाली सुल्तानपुर.. मुख्यालय से लगभग 500 मीटर दूरी पर ग्राम पंचायत चुनहा है, जहां पर सरवरअली का गरीब परिवार रहता है। सरवर अली का बेटा विद्युत वायरिंग का काम करने घोसियाना फिरोज के यहां गया था कि अचानक सीढ़ी से गिरकर उसकी मौत हो गई। शिकायत नगर कोतवाली सुल्तानपुर किया कोई कार्यावाही नही हुई.। पिता न्याय के लिए भटक रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इनका सगा भाई ही अब धमकी दे रहा है कि जैसे तुम्हारे लड़के को मारा गया वैसे तुम को मार डालूंगा जिसकी शिकायत इन्होंने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित को बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि एक रास्ते को लेकर मेरा सगा भाई ही मेरे लड़के को मरवाने में सहयोग किया है। पीड़ित ने शिकायत कई बार पुलिस अधीक्षक को दिया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पीड़िता का भाई बार-बार मोबाइल नंबर से धमकी दे रहा, पूरा परिवार काफी है परेशान है। बेटा ही परिवार चलाने का था एकमात्र सहारा।