सुल्तानपुर घोसियाना में बिजली वायरिंग करते समय हुई युवक की मौत
मृतक युवक का नहीं हो रहा है कोई जिम्मेदार
सुल्तानपुर… नगर कोतवाली सुल्तानपुर मुख्यालय से 500 मीटर दूरी पर ग्राम पंचायत चुनाव जहां पर एक गरीब परिवार रहता है पिता का नाम सरवर अली का बेटा विद्युत वायरिंग का काम करने घोसियाना फिरोज के यहां गया था कि अचानक बताने के मुताबिक सीढ़ी से गिरकर उसकी मौत हो गयी। शिकायत नगर कोतवाली सुल्तानपुर किया कोई कार्यावाही नही हुई.। पिता न्याय के लिए भटक रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इनका सगा भाई ही अब धमकी दे रहा है कि जैसे तुम्हारे लड़के को मारा गया वैसे तुम को मार डालूंगा जिसकी शिकायत इन्होंने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित को बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है इनका आरोप है कि एक रास्ते को लेकर मेरा सगा भाई ही मेरे लड़के को मरवाने में सहयोग किया है। पीड़ित ने शिकायत कई बार पुलिस अधीक्षक को दिया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है पूरा परिवार काफी है परेशान है। कोतवाली में ना तो f.i.r. दर्ज हुई और ना ही जिसके घर में युवक की मौत हुई वह भी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। जिसके घर काम कर रहा था घटना के समय लाश लेकर जाकर अस्पताल छोड़कर घर भाग गया. सूचना पर घरवाले जाकर लाश को लाए। इस पूरे प्रकरण का जिम्मेदार फिरोज जिसके यहां काम कर रहा था वही होता है।