बाबरी विध्वंस मामले मे निर्णय से पहले छावनी बना कोर्ट, यूपी में हाईअलर्ट
बाबरी विध्वंस मामले मे निर्णय के पहले ही छावनी बना कोर्ट, यूपी में हाईअलर्ट
बाबरी विध्वंस मामले (Babri Masjid Demolition Case Verdict) पर सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाने वाली है. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani), मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) सहित 32 आरोपी हैं.
दोषी ठहराए जाने पर अधिकतम 5 साल की सजा
28 साल पुराने बाबरी विध्वंस मामले में जिसे भी दोषी ठहराया जाएगा उसे अधिकतम 5 साल की सजा हो सकती है.
कुल 48 थे आरोपी, 17 का निधन
1992 के इस केस में अबतक ट्रायल के दौरान ही 17 लोगों का निधन भी हो चुका है. इसमें बाल ठाकरे, अशोक सिंघल, महंत अवैद्यनाथ, गिरिराज किशोर, विजयराजे सिंधिया का नाम शामिल है.
आज रिटायर हो जाएंगे बाबरी पर फैसला सुनानेवाले जज
सीबीआई की स्पेशल अदालत अयोध्या प्रकरण के जज सुरेंद्र कुमार यादव आज रिटायर भी हो जाएंगे. इसी मामले के लिए उनको एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था
छावनी में तब्दील कोर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस कोर्ट में फैसला (Babri Masjid Demolition Case Verdict) सुनाया जाना है सिर्फ वहां ही 2 हजार करीब पुलिसवाले तैनात हैं. इसमें से कई सादी वर्दी में हैं. इसके साथ-साथ 25 संवेदनशील जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) तैनात की गई
अभियुक्तों को कोर्ट में हाजिर रहने को कहा
लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत सभी 32 अभियुक्तों को कोर्ट में हाजिर रहने को कहा गया है. हालांकि कोरोना के चलते कुछ अभियुक्त जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होंगे.
ससीबीआई जज एसके यादव के पेशकार ने आरोपियों के उपस्थित होने की जानकारी ली
कुछ ही देर मैं बाबरी विध्वंस मामले पर सीबीआई कोर्ट पढ़ना शुरू करेगी ऐतिहासिक फैसला
तीन वर्तमान सांसदों की योग्यता भी सीबीआई कोर्ट के फैसले पर टिकी
सांसद लल्लू सिंह ,सांसद वृजभूषण शरण सिंह व साक्षी महाराज की सदस्यता अदालती फैसले पर टिकी