अपाची मोटरसाइकिल तथा ट्रैक्टर के आमने-सामने हुई भिड़ंत, जिसमे एक की रास्ते में हुई मौत, एक की हालत गंभीर
सुल्तानपुर……
गोसांई गंज थाना क्षेत्र के अंगनाकोल के भट्ठे के निकट अपाची मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर में आमने सामने से हुई भिड़ंत ।मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की हालत गम्भीर,स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल रास्ते में एक की हुई मौत एक की हालत गंभीर। बाइक सवार दोनों लड़के चांदपुर के बताए जा रहे हैं। ट्रेक्टर ड्राइवर मौके पर हो गया फरार।