द्वारिका गंज अंगनाकोल के पास बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक घायल और एक की हुई मौत
सुल्तानपुर… अभी-अभी गोमती नदी के आगे पुल के आगे अंगनाकोल के पास एक ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत होने से 1 की हो गई मौत दूसरे की हालत बताई जा रही है गंभीर। ट्रैक्टर वाला ड्राइवर मौके से हो गया फरार। गांव वाले घायलों को पहुंचाया चिकित्सा अस्पताल सुल्तानपुर। बाइक की उड़ गई सारी धज्जियां। मौके पर लड़के चांदपुर के बताए जा रहे हैं।