महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार
महिला का छप्पर दबंगों द्वारा गिराया
सुल्तानपुर । कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र के अलावलपुर पुशौली ग्राम सभा की ज्ञानमती पाल ने आबादी की जमीन पर 40 वर्षों से पशुओं कें रहने के लिए छप्पर रखी थी। ग्राम के दबंग चंद्रभान मिश्रा, उदयभान, संतोष मिश्रा,ने महिला ज्ञानमती पाल का छप्पर गाली गुप्ता दे कर गिरा दिया गया, तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। महिला ज्ञानमती कोतवाली जयसिंहपुर पहुंचकर कोतवाली में शिकायत किया तो कोतवाल ने कानूनगो से जाच करवाने की बात कहा.। लेखपाल कानूनगो से जाँच करवा कर रिपोर्ट कोतवाली जयसिंहपुर एस ओ को दी। जयसिंहपुर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की अब ज्ञानमती पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रही है । शिकायत पर एसडीएम जयसिंहपुर ने कार्यवाही करने का निर्देश दिये। कोतवाली जयसिंहपुर पुलिस ने दबंगों कें खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने कतरा रही।