कानपुर में बिना गार्ड के चलाई गई मालगाड़ी
कानपुर…. कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी इंजन नंबर 32266 में ईओटीटी डिवाइस फिट किया गया है, जो मालगाड़ी के ट्रेन में गार्ड का काम करेगा। यह डिवाइस बनारस और आरडीएसओ लखनऊ द्वारा इस उपकरण को तैयार किया गया है। मानव रहित वायरलेस तकनीक युक्त है, इसमें दो हिस्सा बनाया गया है, एक हिस्सा सी यू है, जो लोको पायलट के पास रहता है तथा दूसरा हिस्सा आर यू है जो आखिरी कोच में लगाया जाता है। यह दोनों यूनिट आपस में रेडियो वायरलेस तकनीक द्वारा लिंक किया रहता है, जिससे गार्ड द्वारा संचालित लेखा-जोखा ड्राइवर तथा परिचालन केंद्रों को लगातार भेजता रहता है। इस पर तकनीक विश्वास है।यह भारतीय रेल में ट्रेनों के संचालन को हाईटेक करने की दिशा में काम करेगा। इसका सफल परीक्षण कल रविवार को कानपुर रेलवे स्टेशन से किया गया।