आरिफ व सारस की दोस्ती पर लगी वन विभाग की नजर
अमेठी.. आरिफ और सारस में इतनी दोस्ती थी कि एक दूजे के बगैर नहीं रह सकते थे लेकिन लोगों की नजर लग गई।सारस पक्षी और आरिफ की दोस्ती टूट गई. इस दोस्ती पर वन विभाग की नजर लग गई. अमेठी जिले के रहने वाले आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे थे यहां तक कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आए थे. इस प्यारी दोस्ती पर नजर लगते ही सूचना पर वन विभाग के लोग पहुंच गए और सारस पक्षी को जो अपने दोस्त आरिफ के बगैर नहीं रह सकता था उसको ले जाकर समसपुर पक्षी विहार में भेज दिया।