बारात आए दूल्हे को पुलिस भेजा जेल
एटा जिले में एक बारात दूल्हा लेकर गया हुआ था। मौके पर पुलिस पहुंचकर दूल्हे को जेल भेज दिया। बुलंदशहर से कपिल कुमार बारात लेकर गया था. बताया जा रहा है कि इसकी शादी पहले भी हुई थी। इसकी जानकारी जब पहली पत्नी के भाई को पता चला तो वह भी जय माल के पहले ही आ पहुंचा। दूल्हे की हकीकत जब बारात वालों को बताया तो उन लोगों के होश उड़ गए. पुलिस की मौजूदगी है तथा हंगामे को देखकर 1-1 बाराती भाग कर चले गए. दूल्हे को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज दिया