जिला अस्पताल में अस्थाई पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन
उप निरीक्षक मुकेश कुमार को मिली चौकी की जिम्मेदारी
सुल्तानपुर । जिला अस्पताल में बनी कोतवाली नगर की अस्थाई चौकी का सांसद मेनका गांधी ने उद्घाटन किया। करीब महीने भर से तैयार जिला अस्पताल की अस्थाई पुलिस चौकी का जिम्मा उप निरीक्षक मुकेश कुमार को चौकी प्रभारी बनाया गया ।
उद्घाटन के मौके पर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने कहा कि लोगों की लगातार आ रही चोरी डॉक्टरों से हाथापाई की शिकायतों को लेकर के काफी समय के बाद सीएमओ व सीओ सिटी के अथक प्रयास पर यह कार्य संभव हो सका है। उद्घाटन के अवसर पर सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि इस चौकी की जिम्मेदारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार को दी जा रही है। सीएमओ डॉक्टर सीपी त्रिपाठी ने बताया कि जिला अस्पताल में आए दिन चिकित्सकों और तीमारदारों से हाथापाई की शिकायत से चिकित्सकों का की सुरक्षा मिलेगी साथ ही साथ जिला चिकित्सालय में बाहर से आए लोगों को काफी सहूलियत होगी। सांसद मेनका गांधी पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में की मात्र छोटी तकनीकी खराबी के कारण जिला अस्पताल परिसर में झाड़ झंकार के बीच स्थित पावर हाउस काफी अरसे से खराब पड़े हुए हैं। जिस पर तत्कालीन सीएमएस पीके राय ने कहा कि सिक्स लेन सड़क का विस्तार हो रहा है जिसके कारण विद्युत व्यवस्था रोक दी गई है, जैसे कार्य संपन्न होगा इसे चालू करवा दिया जाएगा। मौके पर सीएमएस पीके राय, नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह, सहित चिकित्सक व कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।