लागू होगी सब्जियों पर MSP योजना .. देश का पहला राज्य केरल बना

केरल सरकार 1 नवंबर से सब्जियों के लिए आधार मूल्य तय करेगी. इस नियम के बाद केरल देश का पहला राज्य बन गया जहां सब्जियों की कीमतों के लिए भी MSP लागू हुआ. सब्जियों का यह न्यूनतम या आधार मूल्य उत्पादन लागत से 20 फीसदी अधिक होगा.

Bank of Baroda का होम और कार लोन हुआ सस्ता

देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ग्राहकों को त्योहारी तोहफा दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो दर से जुड़े लोन ब्याज दर (BRLLR) को 7 फीसदी से घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दिया है. बैंक की यह नई दरें आज यानी 1 नवंबर 2020 से लागू होंगी. ब्याज दरों में कटौती से होम लोन (Home Loan), मोर्टगेज लोन (Mortage Loan), कार लोन (Car Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) आदि के ग्राहकों को फायदा होगा.

 

Related Articles