बदल गया गैस सिलेंडर की डिलिवरी का नियम

 

1 नवम्बर से केंद्र सरकार ने बदली नियमावली

आज से LPG गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी का नियम बदल गया है. आज से डीएसी सिस्टम लागू हो गया है. डीएसी का मतलब डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड होता है. इसका मतलब ये हुआ कि अब ग्राहकों के पास एक ओटीपी भेजा जाएगा. जब डिलिवरी ब्याय सिलेंडर आपके घर लेकर आएगा तो आपको वो ओटीपी बताना होगा. तभी सिलेंडर आपको डिलिवर किया जाएगा. दरअसल सिस्टम में पारदर्शिता लाने के मकसद से इस नियम को लागू किया गया है.

SBI बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने बचत खातों के नियम में बदलाव किया है. आज से अगर आप एसबीआई के ग्राहक है तो बचत खाते पर कम ब्याज मिलेगी. बैंक ने 1 लाख रुपए तक की जमा राशि पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटा दिया है. जबकि 1 लाख से ऊपर की राशि पर रेपो रेट के हिसाब से ब्याज मिलेगा.

@ नन्दलाल

Related Articles