प्रधान व लेखपाल द्वारा कराये गये सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे मामले पर हो सकता है, आक्रोश लोगो का प्रदर्शन

प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर किये गए कब्जे का मामला पहुंचा तहसील दिवस

 

चमार महासभा अध्यक्ष ने शासन में शिकायत करने और प्रधान औरलेखपाल के खिलाफप्रदर्शन करने की दी चेतावनी

 

सुलतानपुर । सदर तहसील क्षेत्र के दादूपुर गांव में प्रधान शाहिद अंसारी द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने का मामला गरमा गया है । सोमवार को डीएम ने ग्रामीण दलित शेषमणि की शिकायत पर जांच एसडीएम सदर रामजीलाल को सौंपी थी , लेकिन कोई कार्यवाही होता न देख और ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले की गम्भीरता देखते हुए चमार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने मामले की शिकायत तहसील दिवस में की है ।

चमार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहाकि प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करना गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है । उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल नरेन्द्र सिंह भी प्रधान के सहयोगी की भूमिका निभा रहा है । ऐसे में प्रशासन को अविलंब कानूनी कार्यवाही करते हुए लेखपाल को सस्पेंड करना चाहिए और प्रधान शाहिद अंसारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करते हुए उसके द्वारा सरकारी जमीन गाटा संख्या -187 पर किये गए अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराकर कार्यवाही करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और शासन में कई जाएगी ।

Related Articles