कंगना रनोट की सफाई, शरद पवार की बिल्डिंग में हैं फ्लैट
नई दिल्ली, जेएनएनl कंगना रनोट ने वायरल होते एक पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने फ्लैट जिस बिल्डिंग में ख़रीदा है, वह शरद पवार की है और उन्होंने घर उनके पार्टनर से ख़रीदा हैl बिल्डिंग से जुड़े विवादों के लिए वे नहीं बिल्डर जिम्मेदार हैंl
कंगना ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार के पैसे खाए हुए सूत्र फर्जी जानकारी फैला रहे हैं, बीएमसी ने कल तक मुझे कभी कोई नोटिस नहीं भेजा, वास्तव में मैंने सभी दस्तावेजों को बीएमसी से रेनोवेशन के लिए खुद मंजूरी ली थीं। कम से कम अपने दुस्साहस के साथ खड़े होने का साहस करें, अब क्यों झूठ बोल रहे है,
गौरतलब है कि बुधवार दोपहर BMC अधिकारियों ने ‘संरचनात्मक उल्लंघन’ के लिए कंगना रनोट के मुंबई कार्यालय के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया। बीएमसी की कार्रवाई के कुछ समय के बाद कंगना ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किए और आरोप लगाया कि BMC ने बिना पूर्व सूचना के उनके कार्यालय में जबरदस्ती प्रवेश किया। अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि बीएमसी उनकी संपत्ति को ध्वस्त करने की योजना पहले से बना रखी थीं। बीएमसी अधिकारियों द्वारा कंगना रनोट के कार्यालय को ध्वस्त करने के बाद रणवीर शौरी ने भ्रष्टाचार के लिए सरकारी एजेंसियों को ट्रोल किया।