कंगना रनोट की सफाई, शरद पवार की बिल्डिंग में हैं फ्लैट

 

नई दिल्ली, जेएनएनl कंगना रनोट ने वायरल होते एक पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने फ्लैट जिस बिल्डिंग में ख़रीदा है, वह शरद पवार की है और उन्होंने घर उनके पार्टनर से ख़रीदा हैl बिल्डिंग से जुड़े विवादों के लिए वे नहीं बिल्डर जिम्मेदार हैंl

कंगना ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार के पैसे खाए हुए सूत्र फर्जी जानकारी फैला रहे हैं, बीएमसी ने कल तक मुझे कभी कोई नोटिस नहीं भेजा, वास्तव में मैंने सभी दस्तावेजों को बीएमसी से रेनोवेशन के लिए खुद मंजूरी ली थीं।  कम से कम अपने दुस्साहस के साथ खड़े होने का साहस करें, अब क्यों झूठ बोल  रहे है,

Related Articles