नहीं रुक रहा है अवैध हरे पेड़ों का कटान

ठेकेदारों द्वारा हटाया जा रहा है हरा पेड़ क्षेत्रीय वन कर्मियों की साजिश

*कुड़वार सुल्तानपुर*
स्थानीय कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रीय वनाधिकारी अमरजीत मिश्रा के निर्देशन में चलाया जा रहा है प्रर्यावरण वन संरक्षण अभियान।
एक बार कडुई है परन्तु सौ फीसदी सच्चाई है कि कुड़वार थाना क्षेत्र में फलदार वृक्षों को अवैध रूप से काटने एवं जनहित, प्रर्यावरण संरक्षण,हरियाली नष्ट करने वाले वन माफियाओं के लिए कुड़वार थाना क्षेत्र परे जनपद में सब थानों की तुलना में नंबर वन मुफीद क्षेत्र बना हुआ है। यहां धड़ल्ले से आए दिन थाना क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित फलदार आम महुआ जैसे हरे पेड़ों को काटने की सूचनाएं आम हो गई हैं,मिलती रहती है। लगातार थाना क्षेत्र में वृक्षों को अवैध रूप से काटा जा रहा है मानो जैसे नदी में बाढ़ आ गई हो। जिसके आंकड़े वन विभाग द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाई से स्पष्ट होता है।
ताजा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत (रिखी का पुरवा)मिठनेपुर का है। जहां बद्री विशाल दूबे पुत्र गोकण निवासी रिखी का पुरवा के रहने वाले हैं,और ठेकेदार कौशलपुर का निवासी है।

कुड़वार से नीतीश तिवारी की रिपोर्ट

Related Articles