जीवन प्रमाण – पत्र वेबसाइट पर पेशनर्स के जीवन प्रमाण-पत्र देने की सुविधा

*पेंशनर्स जीवन प्रमाण – पत्र अब डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट जनरेट कर आनलाइन कर सकेगा प्रेषित*

सुलतानपुर 29 जुलाई / वरिष्ठ कोषाधिकरी वरुण खरे ने अवगत कराया है कि जीवन प्रमाण – पत्र वेबसाइट (jeevanprarnan.gov.in )पर पेशनर्स के जीवन प्रमाण-पत्र देने की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की गयी है | अतः वर्तमान में जिस पेंशनर्स को जीवन – प्रमाण कोषागार में देना है, वह स्वयं, अपने नजदीकी सुविधा केंद्र अथवा साइबर कैफे जाकर अथवा जिसके पास डिवाइस उपलब्ध है, के माध्यम से *“डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट”* जनरेट कर आनलाइन प्रेषित कर सकता है | इस प्रक्रिया के उपरान्त पेंशनर को न तो हार्ड कॉपी प्रेषित करना है और न ही कोषागार कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता है।
——————————————–

Related Articles