एनकाउंटर करने वाली टीम को 200000 रु.का इनाम,2 सब इंस्पेक्टर को बनाया गया थाना प्रभारी

वाराणसी… सोमवार को पुलिस वालों ने दो बदमाशों को मार गिराया। काउंटर करने वाले जवानों को DJP ने ₹200000 का पुरस्कार दिया तथा टीम में शामिल वर्ष 2018 बैच के SI को थाना प्रभारी बना दिया। एनकाउंटर हुए बदमाशों ने इसके पहले एक दरोगा की रिवाल्वर लूट लिया था। घटना को अंजाम देने के बाद रिवाल्वर भी बरामद कर लिया गया, इनके कुछ साथी फरार हो गए हैं। मारे गए बदमाश दोनों सगे भाई हैं तथा बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं.

Related Articles

hdhub4u