बेटी के पैदा होती ही पिता ने की आत्महत्या

आजमगढ़… सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है उसके बावजूद लोगों में बेटियों के खिलाफ एकदम जहर भरा रहता है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीन पट्टी के कंधारपुर के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि  मृतक सोनू यादव के दो बेटियां पहले से थी। 15 नवंबर को एक बेटी और पैदा हो गई जिसके कारण मृतक सोनू डिप्रेशन में होकर गोदान एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। बड़ा भाई बचाने की कोशिश किया लेकिन बचा नहीं सका। सूचना पर पुलिस पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच पुलिस कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि मृतक सोनू तंगी से बहुत परेशान था जिसके कारण  डिप्रेशन में होकर यह कदम उठाया।

Related Articles

hdhub4u