उत्तराखंड… उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार अचानक पलट गई। हादसे में स्वास्थ्य मंत्री तथा उनके सहयोगी सुरक्षित बच गये। मंत्री महोदय पौड़ी थैलीसेन्ट से होकर देहरादून लौट रहे थे अचानक कार बीच रोड पर पलट गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई, उनके साथ इनका पूरा स्टाफ ही था।