हरनाज संधू बनी 2021 मिस यूनिवर्स

हरराज संधू मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहन कर देश को किया गौरवान्वित। खिताब जीतने के बाद अपनी गॉड मदर उपासना से फोन पर चिल्लाती हुई बोली कि देखो हमने आपने प्रॉमिस पूरा कर दी।  हर राज संधू आपने गॉड मदर को उपासना कहती  हैं। सभी लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे,  इनकी गॉड मदार ने बताया कि मिस इंडिया ट्रेनिंग ज़ब ट्रेनिंग शुरू हुई  तब भी 5 दिन हमारे पास थी।   हरराज की तारीफ करते हुए उपासना ने कहा बहुत मेहनती बच्ची है।

Related Articles

hdhub4u