11 राज्यों में कोरोना के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आये है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 11 राज्यों की सूची पेश किया है जहां पर करो ना के लगभग 50,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं कर्नाटक में कोरोना सर्वाधिक 3,57,939,महाराष्ट्र में 3,02,572केरल 3,01,279,तमिलनाडु 2,13,692,गुजरात 1,28,192और आंध्राप्रदेश में 1,06,318 में शामिल है। पूरे देश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 22,02472 है।