कोरोना की जंग में भारत की हर संभव मदद करेगा चीन

भारत में कोरोना जैसी महामारी गंभीर बीमारी को देखते हुए चीन ने भी अपना हर  संभव सहयोग भारत को देने के लिए तैयार है।  चीन के विदेश मंत्री ने बताया कि चीन में निर्मित कोरोना विरोधी सामग्री  भारत तक जरूर पहुंचाया  जायेगा।  विदेश मंत्री एम . जयशंकर को पत्र में लिखकर वांग ने कहा भारत जिस चुनौती का सामना कर रहा है इसमें चीन हमेशा सहयोग के रूप में खड़ा मिलेगा।  भारत के प्रति  गहरी सहानुभूति प्रकट करेगा चीन।

Related Articles

hdhub4u