जिला चिकित्सालय में डीएम ने की बैठक

सुलतानपुर 16 दिसम्बर/कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में प्रातः में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सर्विलांस टीमों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग/आरटीपीसीआर को बढ़ाया जाय तथा आई एलआई/सारी एवं को-मारबिड केसेज को सर्विलांस टीमों द्वारा जॉच कराकर जल्द से जल्द उपचार कराया जाय।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि डिटेक्ट करने एवं कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने व सैम्पलिंग को अभियान के रूप में अधिक से अधिक जन मानस के लिये किया जाय, जिससे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके और कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। बैठक में डीएम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड-19 के वैक्सीन की तैयारियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एल- 2 कोविड-19 अस्पताल में वेंटिलेटर स्थापित कर सक्रिया किया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को कोविड-19 वैक्सीन के सम्बन्ध में बताया कि सभी तैयारियाँ चल रही हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वैक्सीन की तैयारी के सम्बन्ध में मास्टर प्लान तैयार कर अंतिम रूप दिया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एल-2 कोविड-19 हास्पिटल में जो भी कमियां हो उसे पूरा कराया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी, एल-2 कोविड-19 हास्पिटल नोडल डॉ० गोपाल प्रसाद रजक, डॉ० एस०के० गोयल, डॉ० आमिर, सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles