भीख मांगने वाले बच्चों से रहे सावधान
सुलतानपुर …. मासूम बच्चों को देखकर हमदर्दी जताने वाले हो जाइए सावधान, बस स्टैंड के पास वीमार्ट की दुकान पर महिला की खरीदारी करने जाते समय थैला मे रखी पर्स टच मोबाइल भीख मांगने वाला बच्चा कर दिया गायब । चोरी करने वाले बच्चे साथ खड़ी महिला उसी के है। चोरी करने वाले छोटे छोटे बच्चे भीड़ भाड़ इलाको मे घुसकर चोरी को अंजाम देते हैं।