जिलाधिकारी द्वारा केएनआईटी कोविड केयर सेंटर पर अधिकारियों के साथ की बैठक कर संबंधित को दिये दिशा निर्देश

सुलतानपुर 26 अक्टूबर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 9 बजे एल-1 कोविड केयर सेन्टर, केएनआईटी गेस्ट हाउस पर जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा संक्रमित व्यक्तियों के ट्रेसिंग एवं उपचार तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें डीएम ने गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एल-1 कोविड केयर सेन्टर पर भर्ती मरीजों को समय से नाश्ता/भोजन दिये जाये तथा साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर नियमित विशेष ध्यान दिया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि आइसोलेट मरीजों एवं एल-1 कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजों के चल रहे उपचार के साथ-साथ अब तक डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक ट्रेसिंग कर कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद मानक के अनुरूप की होम आसोलेशन की सुविधा दी जाय तथा संक्रमित मरीजों को एल-1 कोविड केयर सेन्टर में भर्ती करा कर उनके समुचित उपचार किये जायें । डीएम ने निर्देशत किया कि ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के जिन मोहल्लों एवं ग्रामों में कोविड संक्रमित व्यक्ति ज्यादा मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों में कैमिकल स्प्रे, साफ-सफाई कराने के साथ-साथ कान्टैक्ट ट्रेसिंग सघनता से करायी जाय।
उन्होंने कहा कि आर0आर0टी0 टीमों द्वारा मानक के अनुरूप चिन्हित पाये गये व्यक्तियों की सैम्पलिंग करायी जाय। होम आइसोलेट मरीज किसी भी दशा में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिये अन्यथा वह व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क मे आकर उसे संक्रमित कर सकेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी सघनता से मानीटरिंग नियमित रूप से करायी जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिये लोगों को फेस मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने हेतु निरंतर जागरूक किया जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सीबीएन त्रिपाठी व चिकित्सा टीम उपस्थित रही।

Related Articles