केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली बोनस का तोहफा … केंद्र सरकार ने किया एलान

रेलवे समेत अन्य केंद्रीय महकमो मैं बोनस की शुभ दीपावली …

बुधवार को केंद्र सरकार ने 30 लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की घोषणा की थी. साथ ही यह भी कहा गया कि दशहरे से पहले सबके खाते मे यह रकम आ जाएगी. इस घोषणा से सरकार के उपर 3737 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. अब ऐसे में सवाल उठता है कि ये बोनस किस विभाग के किन कर्मचारियों को मिलेगा. आइए जानते हैं.

इन विभागों को दिया जाएगा बोनस

केंद्र सरकार ने जिन 30 लाख कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है उनमें रक्षा विभाग, रेल विभाग, डाक विभाग, ईपीएफओ, ईएसआई समेत अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के कुल 16.97 लाख कर्मचारी शामिल होंगे. इन 16.97 लाख कर्मचारियों को बोनस देने में सरकार को करीब 2791 करोड़ का खर्च बेठैगा. इन 16.97 लाख कर्मचारियों में गैर राजपत्रित कर्मचारी भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: देश की दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज पर साइबर हमला, सभी डेटा सेंटर किए बंद

इन 13.70 लाख कर्मचारियों को भी बोनस का तोहफा

रक्षा, रेल, डाक जैसे अहम विभागों के अलावा जिन 13.70 लाख कर्मचारियों को बोनस का तोहफा मिलेगा उनमें केंद्र सरकार के अधीन आने वाले वो ये 13.70 लाख कर्मचारी भी शामिल होंगे. जिनका जिक्र इन विभागों के तहत नहीं किया गया है. 13.70 लाख और 16.97 लाख कर्मचारी मिलाकर कुल 30.67 लाख कर्मचारी बोनस से लांभान्वित होंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में बढ़ी इस प्रोडक्ट की डिमांड,10 हजार रुपए लगाकर कमाएं 1 लाख

डीबीटी के माध्यम से होगा भुगतान

इन 30.67 लाख कर्माचारियों के बोनस का भुगतान डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत किया जाएगा. यानी बोनस सीधे कर्मचारियों के खाते में आएगा. दरअसल अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती को पाटने के लिए सरकार लोगों के खाते मे सीधे पैसा पहुंचा रही है ताकि मार्केट में लिक्विडिटी का फ्लो बढ़ सके.

 

Related Articles