सीबीआई के हाथ लगे अहम साक्ष्य, रेप के आरोपियों में एक निकला नाबालिग

 

पुलिस की बड़ी लापरवाही: CBI के हाथ लगे अहम साक्ष्य, रेप के आरोपियों में एक निकला नाबालिग

एसआईटी 21 अक्टूबर को सौपेंगी सरकार को अपनी रिपोर्ट …..

हाथरस: जनपद में दलित युवती से गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं सरकार की खुब किरकिरी होने के बाद एक बार पुलिस सवालों को घेरो में खड़ी होती नजर आ रही है। रेप के आरोपियों में से एक की आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि एक आरोपी की हाईस्कूल मार्कसीट के अनुसार एक आरोपी नाबालिग है। वहीं पुलिस की इस कार्यशैनली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस बिना जांच पड़ताल के आरोपी को जेल भेज दिया है। जब कि आरोपी को कानून के मुताबिक बाल सुधार गृह भेजना चाहिए था। परंतु पुसिल ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

बता दें किआरोपियों के घर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम के हाथ एक आरोपी की हाईस्कूल की मार्कशीट लगी है, जिसमें वह नाबालिग निकला। इसके बाद सीबीआई ने सस्पेंडेड पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की। सोमवार देर रात तक सीबीआई की टीम ने कोतवाली चंदपा में सस्पेंड किए गए सीओ रामशब्द, इंस्पेक्टर डीके वर्मा और हेड मोहर्रर महेश पाल से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद अहम साक्ष्य जुटाने के बाद कैंप ऑफिस लौट गई। फिलहाल अब सीबीआई मामले की जांच तेजी से कर रही है। पिछले 8 दिनों से सीबीआई इस मामले में तेजी से जांच में जुटी है. उधर, एसआईटी भी अपनी जांच रिपोर्ट 21 अक्टूबर को सौंपेगी

 

Related Articles