प्रधान के खिलाफ शिकायत की जांच करेंगे एसडीएम सदर

ग्राम प्रधान पर लेखपाल को हमराह कर सरकारी जमीन कब्जाने का है गम्भीर आरोप

सुलतानपुर । तहसील सदर के दादूपुर गांव में ग्राम प्रधान शाहिद अंसारी द्वारा ग्राम समाज की जमीन बंजर गाटा संख्या  187 पर निर्माण कर किये जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत को डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने इसी गांव के निवासी दलित शेषमणि पुत्र नन्दलालकी शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए  एसडीएम सदर रामजी लाल को जांच करने का आदेश दिया है  ।
गौरतलब है कि इसी गांव के निवासी दलित शेषमणि पुत्र नन्दलाल ने डीएम रवीश कुमार से मिलकर गांव की सरकारी भूमि बंजर गाटा संख्या 187 पर प्रधान शाहिद अंसारी द्वारा लेखपाल को हमराह कर अवैध निर्माण करने की शिकायत की थी । दलित शेषमणि की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए डीएम रवीश कुमार ने एसडीएम रामजीलाल को जांच करने का आदेश दिया है । डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर रामजीलाल ने तहसीलदार सदर को तत्काल अवैध निर्माण कार्य रुकवाने का आदेश दिया है और तहसीलदार को यह भी आदेश दिया है कि मामले की जांच कर रिपोर्ट भी प्रेषित करें । उल्लेखनीय यह है कि क्षेत्रीय लेखपाल पर ग्रामीणों ने पैसा लेकर  सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कराने का गम्भीर आरोप लगाया है और लेखपाल के तबादले की मांग डीएम और मुख्य राजस्व अधिकारी से किया है ।

Related Articles