अली बुलियन कंपनी का संचालक अजीत गुप्ता लखनऊ में गिरफ्तार
सुल्तानपुर पुलिस मुख्य अभियुक्त को राजधानी से लेगी रिमांड
500 करोड़ ₹ ठगने वाली कम्पनी का मुख्य अभियुक्त को ज्वाइंट पुलिस आयुक्त डॉ बीनू सिंह ने की गिरफ्तारी
अली बुलियन कंपनी का संचालक अजीत गुप्ता लखनऊ में गिरफ्तार
सुल्तानपुर। विभिन्न स्थानों से 500 करोड़ ₹ की ठगी के मामले में राजधानी पुलिस को मिली सफलता। अली बुलियन कंपनी का संचालक अजीत गुप्ता गिरफ्तार। *कैंट की एसीपी (ज्वाइंट पुलिस आयुक्त)डॉ बीनू सिंह ने की गिरफ्तारी* । सुल्तानपुर के नगर कोतवाली,बल्दीराय व अयोध्या के कुमारगंज में दर्ज हुआ है मुकदमा। *एसपी शिव हरी मीणा* ने बताया कि आधिकारिक जानकारी होने के बाद ही इस मामले में पुलिस शामिल अभियुक्तों को रिमांड पर लेगी ।यदि वह गिरफ्तार किया गया है तो सुल्तानपुर के नगर कोतवाली पुलिस और बल्दीराय थाने के विवेचक अभियुक्त को रिमांड में लेंगे ।इस मामले में जो भी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि पकड़ा गया अभियुक्त आईएफएस अधिकारी निहारिका सिंह का पति है जो जमा पैसे पर ग्राहकों को 40 %ब्याज देने का झांसा देकर करोड़ों लेकर भाग गया।यह अली बुलियन कम्पनी विदेश में सैर कराने का भी सैकड़ों ग्राहकों को ऑफर देकर फंसा लिया था।