एम पी के गुना गांव में पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई दलितों की पिटाई
मध्य प्रदेश…
गुना गांव के दलित के लोग किसी तरह से कर्जा लेकर अपनी जमीन पर फसल उग आया था लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस की बेरहमी से पिटाई को लेकर गांव के लोग काफी हैरान और परेशान हो गए ।जिसमें सूत्रों द्वारा पता चला कि एक दम पति पति पत्नी जहर खाकर आत्महत्या भी कर ली है। पुलिस की इस बेशर्म वारदात को देखते हुए चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला अधिकारी सुल्तानपुर को एक ज्ञापन महामुहिम राष्ट्रपति को देकर कहा कि इसकी जांच कराई जाए और दलित उत्पीड़न को देखते हुए उन पुलिस वालों पर ऐसी कार्यवाही की जाए किदोबारा कोई दलितफिर न पिटा जा सके। जिससे दलित परिवार को न्याय मिल सके और दलित के ऊपर हुई बेरहमी से पिटाई का मनोबल पुलिस वालों पर कम हो सके। अगर कार्यवाही ना हुई तो महासभा आन्दोलन पर मजबूर हो जायेगी। घटना आप फोटो में खुद देख सकते हैं। ब्यूरो सुलतानपुर