दिल्ली में बेटे ने किया अपने परिवार की हत्या
दिल्ली..पालम हवाई अड्डे के पास एक परिवार रहता था बताया गया कि जिनका एक लड़का नशेड़ी था जो अपने पिता दादी तथा दो बहन की हत्या कर दी। लड़का नशे का आदी बताया जा रहा है।। मौके पर पुलिस पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया है। अभी हत्या का सही खुलासा नहीं हो पाया है और यह भी स्पष् नहीं हो पा रहा की हत्या क्यों की गई। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।