साइबर सेल के द्वारा बैंक के माध्यम से दिलाया गया साढ़े चार लाख रुपया
सुल्तानपुर..साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को भ्रमित करके बैंक खाते से धोखाधड़ी करके पैसा निकाल लिया जाता है। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशानुसार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पूरे मेडई का पुरवा के वासुदेव यादव पुत्र रामकुमार यादव के खाते से रु.2,50,000 की धनराशि निकाल ली गयी थी।शिक्षका रुही शवनम के क्रेडिट कार्ड से रु.1,97,650 निकाल लिया गया था। इन लोगों ने शिकायत साइबर सेल से किया. इस मामले को साइबर सेल ने संज्ञान में लेते हुए बैंक क़ो पत्राचार करके पीड़ित लोगों को रुपया उनके खाते में वापस दिलाया। पीड़ित लोगों ने एसपी सुल्तानपुर को धन्यवाद दिया।