ललितपुर रेप केस का आरोपीSHO तिलकधारी सरोज हुआ गिरफ्तार
ललितपुर…. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हुआ रेप कांड का दोषी s.h.o. तिलकधारी सरोज गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रयागराज में लोकेशन ट्रेस करने के बाद गिरफ्तार कर सकी। पाली थाने के एसएचओ तिलकधारी सरोज के खिलाफ गैंग रेप का आरोप था कि एक 13 वर्षीय पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया था।मामला सामने आने पर पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया था। इसके पहले SHO को सस्पेंड कर दिया गया था।