कानपुर.. आधी रात्रि मंत्री पहुंची बालिका गृह, वार्डन को लगाया फटकार
कानपुर… महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला सोमवार को आधी रात्रि कानपुर के स्वरूप नगर स्थित बालिका गृह पहुंची उनको देखकर सभी के हाथ गांव भूलने लगे और अचानक पहुंचने पर हड़कंप मच गया। बाल गृह में कमी पाने के कारण वार्डन को डांट लगी, इसके अलावा विभाग का स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया उसने भी भारी अनियमितता पाई गई,वहां पर मौजूद बालिकाओं से भी बात किया।