GST के 5% स्लैब को खत्म करने का प्लान महंगी होगी खाने पीने की चीजें ,

बहुत जल्द आम आदमियों पर महंगाई की मार पड़ने वाली है।GST काउंसलिंग की बैठक में सबसे निचली टैक्स दर 5% की दर को बढ़ाकर 8% की दर से बढ़ाने पर  1.50लाख का अतिरिक्त भार पड़ेगा। दाम बढ़ने वाले सामान… तेल, चीनी, मसाला, कॉफी,कोयला, उर्वरक,चाय, खाद, आर्य वैदिक दवा, अगरबत्ती,काजू, नमकीन आदि बुनियादी सामान सम्मिलित हैं।

Related Articles