बसपा सुप्रीमो मायावती भड़की सीएम यूपी पर, कहा सरकार आई तो चलेगा बुलडोजर
वाराणसी.. गुरुवार को सुप्रीमो बसपा मायावती वाराणसी में थी, इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम को सिर्फ मुस्लिम,ब्राह्मण,दलित में ही गुंडा माफिया दिखाई देते हैं,उन्हीं के घर और संपत्ति को उजाड़ते हैं। इनके एक ऐसा समाज है जिसमें इनकी नहीं चलती है,उसी समाज को संरक्षण भी देते हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने बयान में कहा कि सत्ता आते ही उन खास वर्ग के माफिया के घरों पर चलेगा बुलडोजर।