दो बाइक सवार की आमने सामने भिड़ने से 5 लोग हुए घायल, दो की हालत गंभीर

सुल्तानपुर…. धम्मौर थाना क्षेत्र के गांव तिलोकपुर के पास सुल्तानपुर से काम करके  तीन लोग बाइक पर  सवार होकर आ रहे थे। दूसरी तरफ धम्मौर की तरफ से जा रहे दो पर बाइक सवारों ने नशे में धुत होकर जाकर टक्कर मारा जिससे बाइक  अनियंत्रित होकर जा टकराई,  जिससे पांचों लोग घटनास्थल पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। 2 लोगों के  गंभीर चोटें आयी है।  घटना को देखकर गांव के लोग पहुंचकर घायलों की पहचान किया।  लेकिन  घायलों की कोई पहचान नहीं हो सकी।

Related Articles

hdhub4u