हरे पेड़ों के कटवाने में वनरक्षक तथा पुलिसकर्मियों का सहयोग

सुल्तानपुर…. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि थाना धम्मौर तथा कुड़वार थाना  क्षेत्र के  इलाकों में हरे भरे पेड़ काटने का अभियान रुक नहीं रहा है।  इन पेड़ों को  कटावाने  में वन विभाग के कर्मियों तथा थानों की  अहम भूमिका रहती है।  ठेकेदार थाने पर तथा वन विभाग के कर्मचारियों को मोटी रकम देकर हरे वृक्षों को कटवाया रहे हैं,  उनको किसी भी तरह का खौफ  नजर नही आता है, इस मामले में धम्मौर थाना क्षेत्र के इलाके में पेड़  कटो की कई  टीम चल रही है तथा कुड़वार के कई इलाकों में भी पेड़ कटो की  कई टीम चल रही है। ठेकेदार  थाने तथा वन विभाग के कर्मियों को मैनेज करके हरे भरे पेड़ों को कटवा रहे हैं। वन विभाग तथा पुलिसकर्मी अंजान बने बैठे हैं।

Related Articles

hdhub4u