दो गुटों के विवाद में डायल 112 पहुंचे सिपाही को दबंगों द्वारा की गई पिटाई

सुल्तानपुर…. कोतवाली से जयसिंहपुर के गांव देवरी तारन पट्टी में  दो पक्षों के बीच में वाद विवाद चल रहा था, इसकी शिकायत कुछ लोगों ने 112 पर डायल किया,  जब 112 के सिपाही गांव में पहुंचे तो कुछ दबंग किस्म के मनचलों ने सिपाही की पिटाई कर दिया, जिनका  इलाज सी एच सी पर  चल रहा है। सूचना पर गाँव में  पुलिस बल तैयार कर दिया गया है।

Related Articles

hdhub4u