भूखे बच्चों की रोटी पर पाक की नापाक नजर
UN तथा सारी दुनिया कह रही है कि अफगानिस्तान में भुखमरी चरम सीमा तक पहुंच चुकी है, अगर दुनिया जल्द में मदद नहीं करती है तो सर्दियों में काफी जान चली जायेगी। इस भुखमरी की महामारी को देखते हुए भारत ने 50 टन गेहूं तथा करोड़ों रुपया की दवाइयों को अफगानिस्तान भेजने का फैसला किया है। क्यों गेहूं बाघा बॉर्डर से भेजा जाना है, लेकिन पाकिस्तान का नजरिया यह है कि हम अपने ट्रक वाहन से भेजेगे जिससे पाकिस्तान के वाहन को देखते हुए अफगानिस्तान के लोग यह कहे कि पाकिस्तान गेहूं और दवाइयों से हमारी मदद कर रहा है, जबकि भारत पहले ही पाकिस्तान के रवैया से वाकिब है।


