नौकरी ना मिले पर एम ए इंग्लिश पास, लड़की ने खोला चाय की दुकान
एम.ए इंग्लिश चायवाली की दुकान, बनी आकर्षण का केंद्र
कोलकाता… बंगाल की उत्तर 24 परगना जिला हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास नौकरी ना पाने पर मजबूर होकर एक लड़की ने एम ए चायवाली नाम की एक दुकान खोल कर अपनी जीविका चलाना शुरु कर किया। लड़की का पिता एक साधारण ड्राइवर तथा माँ एक छोटा किराने की दुकान चलाती है। गरीबी से मजबूर होकर लड़की को यह कदम उठाना पड़ा। लड़की का नाम टुकटुकी दास है। दुकान का नाम है एम ए चाय वाली है। यह नाम लोग को बेहद पसंद आने लगा, दूर-दूर से लोग इस दुकान को देखने के लिए आते हैं। पहले तो पिता और मां मना किया कि दुनिया के लोग हंसी उड़ाएंगे, लेकिन लड़की अपनी जिद पर कायम होकर कामयाबी हासिल किया। एम ए इंग्लिश चाय वाली की दुकान को लोग दूर-दूर से सुनकर देखने के लिए आते हैं। टुकटुकी दास की दुकान एम ए इंग्लिश चायवाली, आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।