जिला अस्पताल में शिकायत के लिए संपर्क करने के मोबाइल नंबर के स्थान पर सफेद पट्टी क्यों
आखिर जनता अपनी शिकायत किससे करें
सुल्तानपुर….. जनता द्वारा बताया गया कि हम अपनी बात अगर किसी अधिकारी से कहना चाहते हैं तो जहां पर जिला अस्पताल सुल्तानपुर में लिखा गया है कि शिकायत के लिए संपर्क करें वहां पर मोबाइल नंबर के स्थान पर सफेद पट्टी लगा दी गई है, आखिर मरीज को कोई शिकायत हो तो किसके पास जाए शिकायत करने। इनकी फरियाद कौन सुनेगा किसको सुनाए तीन जगह पर लगा है क़ि शिकायत के लिए संपर्क करने को लेकिन तीनों जगहों पर शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबर के स्थान पर सफेद पट्टी चिपका दी गई है। क्या कोई अधिकारी कभी ओपीडी के सामने से होकर नहीं गुजरता है क्या। लोगों ने अपील किया है कि हर जगह सीएम साहब का नंबर हो जिसे हम लोग अपनी बात उनसे कह सकें।