बदमाशों ने मारी ग्राम प्रधान को गोली
ग्राम प्रधान की मौके पर हो गई मौत
*जौनपुर … ब्रेकिंग न्यूज़….. थाना सर पता ग्राम गलगला शहीद का मामला।
- जौनपुर, .. बदमाशों का हौसला हुआ बुलंद., बदमाशो ने ग्राम प्रधान को मारी गोली ,मौके पर हो गई मौत,बदमाशों ने ग्राम प्रधान अमारी को उनके गलगला शहीद स्थिति दुकान पर मारी गोली,दुकान पर शराब की बोतल,गिलास,सिंगरेट मिलने की सूचना, पर पुलिस को हुआ शक, दोस्तो के साथ शराब पीने के बाद मारी गयी गोली , मौके से बदमाश हुए फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले के जांच में जुटी पुलिस।