काशी की तरह गोरखपुर में भी होगी मसान होली

काशी की तरह गोरखपुर में भी इस साल खेली जाएगी मसान होली. इस कार्यक्रम का आयोजन  राप्ती नदी के किनारे पर तैयार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। मसान होली 7 मार्च को राप्ती नदी के किनारे 4:00 बजे शुरू होगा।गुरु गोरखनाथ आरती आयोजन समिति के अध्यक्ष  संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम योगी द्वारा राप्ती नदी के किनारे पर बेहतरीन घाट निर्मित किया है इस कारण इस बार मसान होली यहीं पर खेली जाएगी.

Related Articles

hdhub4u