दो बहनों को गैंग रेप करने के बाद, फांसी से लटका कर की गई है
लखीमपुर खीरी… दलित दो बहनों को गांव के कुछ लोगों द्वारा ले जाकर गैंग रेप करने के बाद लाश को फंदे से पेड़ से लटका दिया गया था. 24 घंटे बाद दो बहनों का पोस्टमार्टम होकर लाश घर पहुंची अभी शाम लगभग 5:00 बजे दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मृतक परिवार द्वारा बताया गया कि मृतक बेटी की मां जब बर्तन साफ रही थी तभी बाइक सवार आए जबरदस्ती दोनों बेटियों को उठा ले गए, मना करने पर मृतक की मां को पेट में लात मारकर बाइक सवार फरार हो गए,काफी खोजबीन किया गांव वालों ने उसके बाद लाश गैंग रेप करने के बाद पेड़ से लटका दिया गया था. एसपी द्वारा बताया गया कि अपराधी 3 बाइक से आए थे लड़कियों को बहला-फुसलाकर लेकर गए उनके साथ रेप किया तथा उसके बाद जब लड़कियां शादी की बात करने लगी तो हत्यारों ने लड़कियों को गैंगरेप के बाद गले में फांसी का फंदा लगाकर पेड़ से लटका दिया. पूरे गांव में सनसनी से फाइल चुका है। लाश पोस्टमार्टम से होकर घर वापस आ गई है। शाम 5:00 बजे लगभग दोनों बेटियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस के मुठभेड़ में एक अपराधी के गोली भी लग चुके हैं। पुलिस प्रशासन सख्त सख्त कार्रवाई में लगा हुआ है.