हैदर गढ़…. मोटरसाइकिल सवार लखनऊ से सुल्तानपुर की तरफ आ रहा था कि अचानक हैदर गढ़ पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रही है वाहन ने टक्कर मारा जिससे युवक जमीन पर गिर पड़ा और घायल हो गया। काफ़ी लोग इकट्ठा हो गए,लोगों ने जानकारी लिया तो युवक अपना स्थान सुल्तानपुर बता रहा है।